प्रसन्न निलयम

(Old Age Home & Day Care Centre)

निदान सेवा समिति, भोपाल द्वारा संचालित

­­पता: G-55, प्रियंका नगर, डी मार्ट के सामने, कोलार रोड, भोपाल,

Contact: Toll Free: – 1800-890-4648, Email:- nidaanoldagehomebpl@gmail.com

Website-

निदान सेवा समिति स्थापना वर्ष- 11 अप्रैल, 2014, प्रसन्न निलयम स्थापन वर्ष-1 जुलाई, 2023      

———————————————————————————————————–

संक्षेपिका एवं मानक संचालन प्रक्रिया (SOP)

निदान सेवा समिति :-  

निदान सेवा समिति एक स्वयं सेवी संस्था है जो की मप्र शासन के सोसाइटी पंजीयन अधिनियम 1973 के अंतर्गत 11 अप्रैल, 2014 से पंजीकृत है. संस्था का पंजीयन क्रमांक 28018 है जिसका कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत है. निदान सेवा समिति विगत 10 वर्षों से विद्वान् परामर्शदाताओ के मार्गदर्शन में विशेष श्रेणी के बच्चों की शिक्षा, पुनर्वास एवं व्यक्तित्व विकास की दिशा में कार्यरत है. इस हेतु भोपाल एवं इंदौर में जन सहयोग से तीन पुनर्वास केंद्र संचालित हैं.

संस्था के उद्देश्यों में अनाथों, वृद्धों एवं अन्य निराश्रित लोगों के लिए सामुदायिक सहयोग से पुर्नवास गतिविधियाँ संचालित करना समाहित है.

प्रसन्न निलयम :-     

बदलते पारिवारिक एवं सामाजिक ताने बाने के कारण, परिस्थितियों से प्रभावित, उपेक्षित अथवा किन्हीं कारणों से एकाकी जीवन जीने के लिए मजबूर, वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानजनक आवास, खानपान, मनोरंजन एवं स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करने के उद्देश्य से कोलार रोड की सुविधाजनक लोकेशन में निदान सेवा समिति द्वारा प्रसन्न निलयम (ओल्ड ऐज होम एवं डे

केयर सेंटर) की स्थापना 1 जुलाई, 2023 से की  गयी है. इस पुण्य कार्य के लिए संस्था द्वारा शासन से कोई अनुदान प्राप्त नहीं है.

अत: निदान संस्था एवं एन जी ओ पाठशाला समूह के अतिरिक्त व्यक्तिगत, संस्थागत अथवा कार्पोरेट जगत के शुभचिन्तक मित्रों से हमारी अपील है कि इस सेवा कार्य में आप तन, मन, धन एवं श्रद्धा भाव से नगद अथवा वस्तु रूप में दान प्रदान करने का प्रयास करें. आप ही हमारे आर्थिक एवं मानव संसाधन के मुख्य स्रोत एवं आधार हैं.

प्रसन्न निलयम को Win –Win अथवा मिक्स पद्धति से संचालित करने का विचार है. इसका आशय है कि इस सेंटर की औसत लागत में से लगभग आधी राशि आर्थिक आधार पर सीनियर सिटिजन (महिला/ पुरुष) से ली जायेगी जबकि लगभग उतनी ही राशि की व्यवस्था निदान संस्था द्वारा जन सहयोग (Crowd Funding) से की जायेगी. इस तरह सेंटर का स्वरूप अर्ध स्ववित्त पोषण माडल पर आधारित है.

उद्देश्य :-

  • परिस्थितियों से प्रभावित, उपेक्षित अथवा परिवार से अलग एकाकी जीवन जीने के लिए मजबूर बुजुर्गों को कम लागत पर एवं जन सहयोग से सम्मानजनक आवास एवं खानपान की सुविधा उपलब्ध कराना,
  • योग, फीजियो, स्वास्थ्य, मनोरंजन, पुस्तकालय एवं इनडोर/ आउटडोर खेल-कूद सुविधायें उपलब्ध करना,
  • कोलार/ भोपाल शहर अथवा आसपास के बुजुर्गों/ जरुरतमंदों के लिए डे केयर/ अल्प प्रवास की सुविधा प्रदान करना,
  • दक्ष एवं समर्पित केयर टेकर, योग शिक्षक, चिकित्सक एवं सोशल वर्कर की टीम द्वारा 24×7 देखभाल सुनिश्चित करना,

प्रसन्न निलयम में प्रवेश सम्बन्धी नियम :-

सामान्यता: 60+ आयु के महिला पुरुष को प्रवेश मिलेगा. विशेष परिस्थिति में इससे कम आयु के लोगों को प्रवेश देने पर प्रबंधन विचार करेगा.

  1. यदि पति पत्नी दोनों साथ रहते हैं, तो उनमें से एक की आयु कम से कम 60 वर्ष होना चाहिए.
  2. आवेदक को सेंटर में निवास के लिए निर्धारित शुल्क के भुगतान हेतु स्वयं सक्षम होना चाहिए अन्यथा किसी सक्षम परिजन/ उत्तराधिकारी/ नामिनी/ या किसी अन्य व्यक्ति को उनके शुल्क भुगतान की जिम्मेदारी/ गारंटी लेना होगी.
  3. प्रवेश के समय व्यक्ति को एक माह का निर्धारित शुल्क एवं उसके बराबर ही अग्रिम धरोहर राशि जमा करना होगी. समय पर राशि जमा नहीं करने पर प्रबंधन आवेदक/ आवासी को प्रसन्न निलयम में नहीं रखने का निर्णय करने के लिए स्वतंत्र रहेगा.
  4. सभी प्रकार की दवाई/ उपचार/ चिकित्सा/ बाह्य सुविधाओं का व्यय आवासी को अलग से स्वयं वाहन करना होगा.
  5. प्रारंभ में प्रवेश 3 माह के लिए दिया जाएगा. इस अवधि में निवासी व्यक्ति का आचरण/ व्यवहार संतुष्ट पाए जाने पर सेंटर प्रबंधन द्वारा उनकी समय सीमा वृद्धि पर विचार किया जाएगा.
  6. यदि कोई निवासी प्रसन्न निलयम को तो छोड़ना चाहता है तो उसे कम से कम एक माह पूर्व लिखित में सूचना देना अनिवार्य है. एक माह पूर्व लिखित में सूचना नहीं देने पर आवासी की अग्रिम जमा राशि वापस नहीं की जायेगी.
  7. किसी भी प्रकार के गैर कानूनी कृत्य के लिए भारत सरकार, मप्र शासन अथवा किसी राज्य अथवा प्राधिकारी संस्था/ विभाग/ एजेंसी से दण्डित अथवा नशा करने के आदि व्यक्ति को सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  8. किसी भी प्रकार का नशा करने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इस तरह की प्रवर्ती वालों को सेंटर से कभी भी निकाला जा सकता है.
  9. सेंटर में निवास के दौरान निवासी का निधन हो जाने की स्थिति में उसके सगे सम्बन्धियों द्वारा मृत शरीर नहीं ले जाने पर सेंटर के प्रबंधन को यह अधिकार होगा कि वह मृतक की उचित रूप से अंतिम क्रिया ( दहन/दफ़न/ देहदान आदि) कर सकेगा.
  10. दिवंगत द्वारा सेंटर में छोड़ी गयी सामग्री एवं धरोहर की राशि उसके नामित व्यक्ति को निधन के एक माह के अन्दर वापस लेनी होंगी. इस एक माह की अवधि व्यतीत हो जाने के बाद दिवंगत की समस्त सामग्री एवं धरोहर राशि सेंटर के लिए दान मानी जायेगी. इस प्रकार दिवंगत का नामित या उत्तराधिकारी व्यक्ति इस अधिकार से वंचित हो जावेंगे.
  11. सभी निवासियों को सेंटर के निर्धारित नियमों का पालन करना होगा एवं भेदभाव रहित, समभाव से रहना होगा. किसी भी प्रकार का अनुचित व्यवाहर करने पर उसे प्रसन्न निलयम से अलग किया जा सकता है अथवा उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा सकती है.
  12. प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज-

A. पासपोर्ट साइज़ के फोटो-2,

B. नोटरी का घोषणा पत्र (संलग्न-1 अनुसार)

C. आवेदक की स्वयं की आय का अथवा आर्थिक भार वाहन करने वाले किसी परिजन/ अन्य व्यक्ति द्वारा आवेदक के व्यय वहन करने सम्बन्धी घोषणा पत्र,

D. आधार कार्ड.

E. निदान सेवा समिति  (NIDAAN SEW SAMITI ) के नाम प्रवेश हेतु अग्रिम राशि भुगतान का चैक/नगद की रशीद/ डिजिटल हस्तांतरण का प्रमाण,

आवास / खानपान एवं अन्य प्रमुख सुविधायें :-

  • आय वर्ग अथवा शुल्क भुगतान के मान से आवास कक्ष में पलंग, बिस्तर, अलमारी, टेबल, कुर्सी, लाकर बॉक्स, पंखा/कूलर/एसी, गिलास, जग/बाटल, मग, बाल्टी, आवश्यक बर्तन आदि.
  • स्नान हेतु ठंडा/ गर्म पानी,
  • मिनरल वाटर (साफ़ पेय जल),
  • मनोरंजन कक्ष, TV, रेडियो, इनडोर खेल/ कैरम बोर्ड, शतरंज आदि.
  • पुस्तकालय/ वाचनालय
  • भोजन व्यवस्था ( सुबह की चाय/नास्ता, दोपहर में भोजन, शाम की चाय/ स्वल्पाहार/ रात्रि कालीन भोजन व्यवस्था
  • नियमित साफ़ सफाई की व्यवस्था
  • स्वयं भुगतान एवं आग्रह पर व्यक्तिगत चिकित्सा जाँच एवं परामर्श, नाई, धोबी, मसाज सेवा उपलब्ध की जा सकेगी,

वर्ष 2023-24 के लिए निवास, भोजन एवं अन्य सुविधाओं सहित प्रसन्न निलयम में प्रवेश हेतु शुल्क:-

कक्ष स्थिति 

व्यक्ति संख्या

मासिक शुल्क रूपये

पलंग/ बिस्तर का आकार

प्रति व्यक्ति  अग्रिम डिपाजिट राशि रूपये

AC सहित सिंगल बेड कक्ष  

एक व्यक्ति

16,000/-

4×6  

16,000/-

AC सहित डबल बेड कक्ष  

दो व्यक्ति

12,000/-

4×6 or 3X6    

12,000/-

कूलर सहित डबल बेड कक्ष

दो व्यक्ति

10000/-

3x 6 

10000/-

फेन सहित बेड कक्ष 

तीन व्यक्ति

8000/-

3x 6 

8000/-

डोर्मेटोरी (तीन या अधिक बिस्तर का कक्ष) 

तीन से अधिक व्यक्ति

6000/- 

3x 6 

6000/- 

  • आवेदक की आर्थिक स्थिति के आधार पर मासिक शुल्क में रियायत पर विचार किया जा सकता है.
  • प्रवेश के पहले आवेदक को एक माह के शुल्क के बराबर धरोहर राशि (Deposit) जमा करना होगी.
  • सभी प्रकार के व्यकितगत उपचार/ चिकित्सा जाँच/ दवाई अथवा बाह्य सुविधाओं का व्यय आवासी को स्वयं वाहन करना होगा.

डे केयर एवं अल्प अवधि आवास की व्यवस्था-

  • सेंटर को सतत सक्रिय बनाये रखने के उद्देश्य से आर्थिक संसाधन जुटाना आवश्यक है. इस हेतु आरम्भ में दिन में आकर समय बिताने वाले बुजुर्गों के लिए रियायती दरों पर आराम कक्ष, भोजन, चाय, मनोरंजन, इनडोर गेम, चिकित्सा परामर्श आदि की लागत शुल्क पर सुविधाएँ उपलब्ध की जायेंगी.
  • अल्प प्रवास के लिए भोपाल से बाहर से आने वाले बुजुर्गों/सोशल सेक्टर के व्यक्तियों/ छात्र- छात्राओं आदि को स्थान उपलब्ध होने पर उचित दरों पर कक्ष एवं भोजन आदि की सुविधाएँ देने पर प्रबंधन विचार कर सकता है.

मैनपावर:- 

  1. प्रबंधक-1
  2. पूर्णकालिक एडमिन सह सोशल वर्कर-1
  3. कुक सह केयर टेकर (महिला-1, पुरुष-1)- 2
  4. योग शिक्षक-1
  5. चिकित्सक-1
  6. स्वीपर-1
  7. वाच मेन-1

बैंक डिटेल:-       

निदान सेवा समिति को सहयोग/दान/ प्रवेश शुल्क/ डिपाजिट आदि किसी भी रूप में राशि देने हेतु बैंक डिटेल इस प्रकार है: –

Nidaan Sewa Samiti

Account number: 50100649762086, IFSC code: HDFC0004668, Branch name: HDFC Bank Kolar Road, Bhopal

 QR कोड

विशेष: निदान सेवा समिति के खाते में राशि दान देने पर आयकर की धारा 80 G के अंतर्गत छूट का प्रावधान है.

 प्रबंधन एवं सलाहकार समिति

  1. श्रीमती कला मोहन, निदेशक ( अध्यक्ष, निदान सेवा समिति ), भोपाल
  2. डॉ. परशुराम तिवारी, प्रबंधक ( सोशल सेक्टर प्रोफ़ेसनल), भोपाल   
  3. श्री पी. मोहन दास, परामर्शदाता, भोपाल
  4. डॉ. सुश्री चारूशीला मौर्य, शिक्षाविद एवं पूर्व सोशल वर्कर, आस्था वृद्ध आश्रम, इंदौर

निदान सेवा समिति भोपाल द्वारा संचालित

 प्रसन्न निलयम (Old Age Home & Day Care Centre)

पता: G-55, प्रियंका नगर, डी मार्ट के सामने, कोलार रोड, भोपाल

­­पता: G-55, प्रियंका नगर, डी मार्ट के सामने, कोलार रोड, भोपाल,

Contact: Toll Free: – 1800-890-4648, Email:- nidaanoldagehomebpl@gmail.com

Website:  

—————————————————————————————

प्रवेश हेतु आवेदन फॉर्म   

किलोग्राम
वर्ष 2023-24 के लिए प्रसन्न निलयम में निवास, भोजन एवं अन्य सुविधाओं सहित प्रवेश शुल्क की मासिक दरें-
कक्ष स्थिति  व्यक्ति संख्या मासिक शुल्क रूपये पलंग/ बिस्तर का आकार प्रति व्यक्ति  अग्रिम डिपाजिट राशि रूपये
AC सहित सिंगल बेड कक्ष एक व्यक्ति 16,000/- 4×6 16,000/-
AC सहित डबल बेड कक्ष दो व्यक्ति 12,000/- 4×6 or 3X6 12,000/-
कूलर सहित डबल बेड कक्ष दो व्यक्ति 10000/- 3x 6 10000/-
फेन सहित बेड कक्ष तीन व्यक्ति 8000/- 3x 6 8000/-
डोर्मेटोरी (तीन या अधिक बिस्तर का कक्ष) तीन से अधिक व्यक्ति 6000/- 3x 6 6000/-
  21 नामांकन (नॉमिनेशन) सम्बन्धी घोषणा – मेरी अनुपस्थिति या दिवंगत होने की स्थिति में धरोहर राशि मेरे द्वारा नामांकित निम्न व्यक्ति को दी जा सकेगी-  
नाम लिंग आयु सम्बन्ध पता फोन नंबर
           
           
           
           
           
           
यदि उक्त नामांकित व्यक्ति, मेरे द्वारा छोड़ी गयी किसी भी प्रकार की सामग्री को एक माह के भीतर नहीं उठाताहै, तो मैं उस सामग्री को बेचने, किसी जरुरतमंद को देने अथवा प्रसन्न निलयम प्रबंधन (निदान सेवा समिति) को उचित उपयोग करने का अधिकार देने की घोषणा करता/ करती हूँ. इसके लिए भविष्य में मेरा नामिनी या अन्य कोई भी व्यक्ति निदान सेवा समिति अथवा प्रसन्न निलयम प्रबंधन के विरुद्ध किसी प्रकार का वाद, उज्र, दावा या मांग नहीं कर सकेगा.  प्रवेशार्थी /आवेदक के हस्ताक्षर  दिनांक

निदान सेवा समिति भोपाल द्वारा संचालित

प्रसन्न निलयम (Old Age Home & Day Care)

 प्रवेशार्थी/आवेदक की घोषणा

  1. मैं————————————–पति/पिता —————————————–

आयु——–वर्ष, निवासी ———————————————————————

घोषित करता/ करती हूँ कि आवेदन पत्र में दी गयी सभी जानकारियाँ मेरे ज्ञान के आधार पर सत्य हैं.

  1. मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ. मेरी जानकारी में, मैं किसी भी संक्रामक रोग से ग्रस्त नहीं हूँ जो मुझे सेंटर में प्रवेश से वंचित करता हो या सह आवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता हो.

अथवा

  1. मैं ————————–रोग से पीड़ित हूँ एवं मेरा उपचार डॉक्टर——————-

पता—————————-द्वारा किया जा रहा है.

  1. भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत मैं कभी भी नैतिक पतन, देश द्रोह या किसी अपराध के लिए सजायाफ्ता नहीं रहा/ रही हूँ ओर न ही इस आशय का कोई प्रकरण मेरे विरुद्ध लंबित है.
  2. मेरे साथ श्री / श्रीमती/ कुमारी————————————–आयु ———-वर्ष, सम्बन्ध—————— रहेंगे/ रहेंगी. वह भी संस्था के तय नियमों अनुसार सेंटर में प्रवेश पाने की पात्रता रखती हैं. उनका आवेदन पृथक से संलग्न किया गया है.
  3. सेंटर में रहते हुए मेरे दिवंगत हो जाने पर, मेरे द्वारा नामांकित व्यक्ति या रिश्तेदार के अनुपलब्ध रहने/ अभाव में शव का उपयुक्त अंतिम संस्कार करने अथवा मेरे पार्थिव शरीर को किसी अस्पताल को दान करने का पूर्ण अधिकार प्रसन्न निलयम प्रबंधन को देता/ देती हूँ.
  4. मेरे दिवंगत हो जाने की स्थिति में, सेंटर में रह गया मेरा समस्त सामान/ज़मा राशियाँ मेरे द्वारा नामांकित व्यक्ति को सौप दी जावें. यदि एक माह की अवधि में सेंटर में रह गए सामान को लेने निर्धारित नामिनी न आये तो इस स्थिति में प्रसन्न निलयम सेंटर प्रबंधन को मेरा समस्त सामान/ जमा राशि आदि जप्त कर किसी भी रूप में उपयोग करने का पूरा अधिकार होगा. मेरे दिवंगत होने के एक माह की अवधि पूरी के बाद इस सम्बन्ध में सभी दावे/ आपतियां अपना अधिकार खो देंगे.
  5. मैं संस्था को सभी प्रकार की देय राशियों को नियत समय पर जमा करता रहूँगा/ रहूंगी.

समय पर राशि जमा नहीं करने पर प्रबंधन मुझे सेंटर पर नहीं रखने का निर्णय करने के लिए स्वतंत्र रहेगा.     

  1. यदि किसी कारन से मैं प्रसन्न निलयम को तो छोड़ता हूँ तो इस आशय की सूचना सेंटर प्रबंधन को कम से कम एक माह पूर्व लिखित में दूंगा. यदि मैं एक माह पूर्व लिखित सूचना नहीं देता हूँ तो निदान संस्था प्रबंधन मेरी ओर से जमा अग्रिम राशि जब्त कर सकती है.
  2. मैंने संस्था के नियमों की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली है, उन्हें समझ लिया है एवं उनके पालन हेतु वचनवद्ध हूँ.
  3. उपरोक्त घोषणा मैंने पूरे होश हवास में, बिना नशे के अथवा बिना किसी के दबाव में, अपने गवाह की उपस्थिति में की है.

                                                                     

 गवाह-                                                                     आवेदक

 

हस्ताक्षर                                                                   हस्ताक्षर

 

नाम                                                                         नाम

 

पता                                                                         पता

 

फोन नंबर                                                                  फोन नंबर

 

दिनांक                                                                      दिनांक     

 

प्रसन्न निलयम, भोपाल में अल्पकालीन आवास ( Home Stay) हेतु प्रवेश फॉर्म   

  1. आवेदक का पूरा नाम: – श्री/ श्रीमती/ सुश्री———————————लिंग——-
  2. पिता /पति का नाम:- ——————————————————————-
  3. जहाँ से आये हैं उस नगर/ ग्राम का नाम————————————————-
  4. आगमन दिनांक —————————- समय ————————————-
  • रुकने की समय अवधि दिनांक ——————–से दिनांक————तक
  • प्रवास का कारण———————————-नागरिकता ————————
  • स्थायी पता: मकान नंबर———– मोहल्ला/ कालोनी —————————– ग्राम/ नगर—————–जिला—————–प्रदेश———————————–
  • आपका फोन/ मोबाइल नंबर—————————, आपके घर के सदस्य का मोबाइल नंबर—————– सम्बन्ध ————————————————-
  • फोटो परिचय पत्र/ आधार कार्ड नंबर———————————————
  • आवंटित कक्ष क्रमांक——-